इस डील के बावजूद, Singtel के पास Airtel में 28.3% का शेयर अभी भी कायम रहेगा, जिसकी कुल कीमत लगभग 48 अरब डॉलर यानी करीब 2.96 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है।
शुक्रवार को भारती एयरटेल के शेयर बाजार में जोरदार सक्रियता देखी गई, जहां लगभग 3.1 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसका मतलब है कि कंपनी का लगभग 1.3 प्रतिशत हिस्सा एक ही दिन में खरीदा और बेचा गया। ये शेयर औसतन 1,820 रुपये प्रति शेयर की दर से ट्रेड हुए, जो पिछले दिन गुरुवार के बंद भाव की तुलना में लगभग 2.5 प्रतिशत कम था।
सिंगापुर की Singtel ने Airtel में घटाई अपनी हिस्सेदारी
सिंगापुर की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Singtel ने अपनी निवेश शाखा Pastel के माध्यम से Airtel में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। मार्च तिमाही तक Pastel के पास Airtel में 9.49 प्रतिशत का हिस्सा था, जिसमें से लगभग 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी गई है।
इस बिक्री का कुल मूल्य करीब 2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 16,600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह लेनदेन भारत और अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए किया गया, जो सीमित निवेशकों के बीच शेयर बेचने की एक खास प्रक्रिया है। हालांकि, इस डील के बाद भी Singtel Airtel में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी बनाए रखेगा।
Singtel के CFO आर्थर लैंग का बयान
Singtel के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) आर्थर लैंग ने इस डील पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बिक्री के जरिए कंपनी को अच्छे वैल्यूएशन पर लाभ मिला है, जबकि Airtel में उनकी मजबूत हिस्सेदारी बरकरार रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें ऐसे नए निवेशकों का स्वागत है जो भारत की 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था में Airtel की अहम भूमिका को समझते हैं। आर्थर लैंग ने आगे कहा कि यह बिक्री Singtel के ग्रोथ प्लान का हिस्सा है, जिसका फोकस पूंजी के अनुशासित उपयोग और शेयरहोल्डर्स को दीर्घकालिक रिटर्न प्रदान करने पर है।
Singtel Airtel में बना रहेगा बड़ा निवेशक
इस सौदे के बावजूद, Singtel Airtel में अपनी 28.3 फीसदी हिस्सेदारी बनाए रखेगा, जिसकी कुल कीमत लगभग 48 बिलियन डॉलर (करीब 2.96 लाख करोड़ रुपये) बताई जा रही है। इस डील से Singtel को लगभग 1.4 बिलियन डॉलर का लाभ हुआ है, जो कंपनी की निवेश रणनीति और वित्तीय मजबूती को दर्शाता है।
Airtel का जोरदार प्रदर्शन
13 मई को Airtel ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए, जिसने सभी को चौंका दिया। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11,022 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के 2,072 करोड़ से लगभग 432% अधिक है। कुल रेवेन्यू 47,876 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 27% की बढ़त दर्ज की गई। प्रति यूजर औसत कमाई (ARPU) भी बढ़कर 245 रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 209 रुपये थी। साथ ही, Airtel ने FY25 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो निवेशकों के लिए खुशखबरी साबित हुई है।