पिछले 15 वर्षों से भारत के 9 प्रमुख एयरपोर्ट्स—दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, अहमदाबाद, कन्नूर और गोवा—पर सेवाएं दे रही Celebi कंपनी का भारत से जुड़ाव अब समाप्त हो चुका है।
मोदी सरकार के एक कड़े फैसले ने तुर्किए की एविएशन कंपनी Celebi Airport Services India को बड़ा झटका दिया है। भारत में ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देने वाली इस कंपनी की सुरक्षा मंजूरी को सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। इस फैसले के असर से कंपनी के शेयर इस्तांबुल स्टॉक एक्सचेंज में 10% तक लुढ़क गए।
तुर्किए की कंपनी पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन
मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र तुर्किए की एविएशन कंपनी Celebi Airport Services India की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है। भारत में ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं दे रही इस कंपनी को Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) ने नवंबर 2022 में मंजूरी दी थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट सहित देशभर के 9 बड़े एयरपोर्ट्स से कंपनी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
क्यों हुई कार्रवाई?
यह कड़ा फैसला ऐसे समय में आया है जब तुर्किए ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया और भारत द्वारा PoK में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना की। इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के बीच तुर्किए के ड्रोन के इस्तेमाल ने भारत सरकार को सतर्क कर दिया। देशभर में Celebi के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठी और अंततः सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया।
15 साल पुराना रिश्ता खत्म
Celebi कंपनी पिछले 15 वर्षों से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, अहमदाबाद, कन्नूर और गोवा जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवाएं दे रही थी। लेकिन अब भारत में उसका सफर समाप्त हो चुका है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने भी नाता तोड़ा
BCAS के आदेश के बाद दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने भी Celebi से सभी व्यावसायिक संबंध समाप्त कर दिए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए अब ये सेवाएं AISATS और Bird Group जैसी कंपनियों को दी गई हैं।
शेयर बाजार में भारी गिरावट
भारत के इस कदम का असर तुर्किए की स्टॉक मार्केट पर भी दिखा। Celebi Hava Servisi AS के शेयर 16 मई को 10% गिरकर 2002 अंकों पर आ गए। चार ट्रेडिंग सत्रों में शेयरों में लगभग 30% की गिरावट आ चुकी है। कंपनी का शेयर जो कभी 3285 तक गया था, अब 1660 के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
कंपनी की सफाई और विवाद
Celebi India ने बयान जारी कर कहा, "हम तुर्किए सरकार से जुड़े नहीं हैं और एक पेशेवर, पारदर्शी तथा न्यूट्रल कंपनी हैं।" हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी सुमेय्या एर्दोगन बायराकतार कंपनी की हिस्सेदार हैं, जिसे कंपनी ने सिरे से नकारा है।
सरकार का स्पष्ट संदेश, राष्ट्रहित सर्वोपरि
केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोशल मीडिया पर कहा, "देश के विभिन्न हिस्सों से कंपनी पर कार्रवाई की मांग आ रही थी। हमने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इसकी सुरक्षा मंजूरी रद्द की है।"
यह पूरा मामला दर्शाता है कि भारत की नीति अब स्पष्ट है — कोई भी कंपनी भारत में तभी कारोबार कर सकती है जब वह भारत की संप्रभुता और सुरक्षा का सम्मान करे।