इंजीनियर या डॉक्टर के अलावा भी ऐसे करियर हैं, जहां लाखों रुपये कमा सकते हैं। मार्केटिंग मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर, CA, इन्वेस्टमेंट बैंकर, कमर्शियल पायलट और मैनेजमेंट कंसल्टेंट जैसे विकल्पों पर फोकस करें।
JOB: आज के समय में करियर के कई ऐसे विकल्प हैं जो इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई से अलग हैं, लेकिन कमाई के मामले में किसी से कम नहीं। अक्सर देखा जाता है कि छात्र करियर के नाम पर सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनने के बारे में सोचते हैं। लेकिन सच यह है कि अब मार्केट में कई ऐसे फील्ड्स हैं, जहां आप बिना डॉक्टर या इंजीनियर बने भी शानदार करियर बना सकते हैं और लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।
बस जरूरी है अपनी रुचि को पहचानना और उस फील्ड में कड़ी मेहनत करना। आज हम आपको ऐसे ही 6 करियर ऑप्शन्स के बारे में बताएंगे, जहां आप अच्छी सैलरी और शानदार ग्रोथ पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
1. मार्केटिंग मैनेजर
मार्केटिंग मैनेजर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को बाजार में हिट बनाने के लिए पूरी रणनीति तैयार करते हैं। मार्केट रिसर्च से लेकर ब्रांड प्रमोशन, कैंपेन डिजाइनिंग और टीम लीडिंग तक सब कुछ इन्हीं की जिम्मेदारी होती है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मार्केटिंग, मैनेजमेंट या कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन जरूरी होता है। अगर सैलरी की बात करें तो एक फ्रेशर को सालाना 5 लाख रुपये से शुरुआत मिल सकती है। अनुभव और स्किल के साथ यह बढ़कर 20-26 लाख रुपये सालाना तक भी पहुंच सकती है।
2. प्रोडक्ट मैनेजर
किसी भी कंपनी के नए प्रोडक्ट की प्लानिंग, डिजाइनिंग, प्रोडक्शन और मार्केट में लॉन्चिंग की जिम्मेदारी प्रोडक्ट मैनेजर की होती है। इसके लिए आपको कंप्यूटर साइंस, मार्केटिंग या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन करना चाहिए। प्रोडक्ट मैनेजर बनने के बाद शुरुआती सैलरी 6 लाख रुपये सालाना से शुरू हो सकती है, जो अनुभव और स्किल के आधार पर 40 लाख रुपये सालाना तक भी जा सकती है।
3. इन्वेस्टमेंट बैंकर
अगर आप फाइनेंस और मार्केट की दुनिया में रुचि रखते हैं, तो इन्वेस्टमेंट बैंकिंग आपके लिए बेहतरीन करियर विकल्प है। इन्वेस्टमेंट बैंकर कंपनियों और सरकारों के लिए पूंजी जुटाने, बड़े फाइनेंशियल डील्स, मर्जर और इन्वेस्टमेंट के काम को संभालते हैं। इसके लिए बीकॉम, बीबीए, या इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन जरूरी है। शुरुआती सैलरी 3 लाख रुपये सालाना से शुरू होती है, जो 45 लाख रुपये तक जा सकती है।
4. चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
CA बनना हमेशा से ही एक प्रीमियम करियर ऑप्शन रहा है। टैक्स प्लानिंग, फाइनेंशियल ऑडिट, अकाउंटिंग और कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ का जिम्मा CA के हाथों में होता है। 12वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम चुनकर और CA का कोर्स करने के बाद आप इस करियर में कदम रख सकते हैं। शुरुआती सैलरी 3-5 लाख रुपये सालाना होती है, लेकिन कुछ सालों के अनुभव के बाद यह 20 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकती है।
5. कमर्शियल पायलट
अगर उड़ान भरने का सपना है, तो कमर्शियल पायलट बनना आपके लिए परफेक्ट करियर ऑप्शन है। यात्रियों या माल को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित पहुंचाना पायलट की जिम्मेदारी होती है। 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स जरूरी है, इसके बाद कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) की जरूरत होती है। इस करियर में शुरुआती सैलरी ही 10-15 लाख रुपये सालाना से शुरू होती है और 85 लाख रुपये सालाना तक भी जा सकती है।
6. मैनेजमेंट कंसल्टेंट
कंपनियों को उनकी ग्रोथ, स्ट्रैटेजी और ऑपरेशन्स में सुधार लाने के लिए सलाह देना मैनेजमेंट कंसल्टेंट का काम होता है। इसमें बीबीए और एमबीए की डिग्री आपके लिए फायदेमंद साबित होती है। इस क्षेत्र में शुरुआती सैलरी 10 लाख रुपये सालाना हो सकती है और यह 45 लाख रुपये तक भी जा सकती है।
क्यों सोचें अलग करियर के बारे में?
आज के बदलते जमाने में सिर्फ मेडिकल या इंजीनियरिंग ही कमाई का जरिया नहीं है। कई ऐसे सेक्टर्स हैं जहां आप अपनी रुचि और हुनर के आधार पर शानदार करियर बना सकते हैं। इसलिए अगर आपकी रुचि इन विकल्पों में से किसी एक में है, तो बिना समय गंवाए तैयारी शुरू कर दें।