Chicago

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से रौंदा, प्रियांश-इंग्लिस की धमाकेदार साझेदारी

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से रौंदा, प्रियांश-इंग्लिस की धमाकेदार साझेदारी
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

आईपीएल 2025 के लीग चरण का 69वां मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा, जहां पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 की पहली टीम का फैसला हो गया है। पंजाब किंग्स 29 मई को अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर में पहला क्वालिफायर खेलेगी। सीजन का 69वां मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मैच टॉप-2 में जगह बनाने के लिहाज़ से बेहद अहम था। 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 3 विकेट खोकर 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। 

मुंबई की ठोस शुरुआत, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाया

सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने उतरे रेयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। रिकेल्टन ने 27 रन बनाए, जबकि रोहित ने संघर्षपूर्ण 24 रन की पारी खेली।

हालांकि, पंजाब के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार वापसी की। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और यानसेन की तिकड़ी ने लगातार अंतराल पर विकेट झटककर मुंबई को खुलकर खेलने से रोके रखा। सूर्यकुमार यादव ने जरूर 34 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। नमन धीर ने अंत में 20 रनों की तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर 184 तक पहुंचाया।

प्रियांश-इंग्लिस की साझेदारी से पंजाब का धमाका

185 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने आत्मविश्वास से भरी शुरुआत की। युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने मुंबई के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने 35 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे। उनका साथ निभाया तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जोस इंग्लिस ने, जिन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जमाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई, जिसने पंजाब की जीत की नींव रख दी।

मुंबई के गेंदबाजों की बात करें तो वे प्रियांश और इंग्लिस की साझेदारी तोड़ने में नाकाम रहे। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे अनुभवी गेंदबाज भी रन रोकने में सफल नहीं हो पाए। स्पिनर्स पर भी दबाव बना रहा, और पंजाब के बल्लेबाजों ने उन्हें बखूबी निशाना बनाया। 19वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर पंजाब ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की अंकतालिका में दूसरा स्थान पक्का कर लिया है और क्वालिफायर-1 में सीधे प्रवेश कर लिया है। यह मैच 29 मई को मुल्लांपुर के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा, जहां पंजाब को घरेलू समर्थन भी मिलेगा। वहीं, मुंबई इंडियंस अंकतालिका में चौथे स्थान पर रहकर एलिमिनेटर खेलेंगी।

Leave a comment