Chicago

LSG vs RCB: लखनऊ में होगा 'करो या मरो' का मुकाबला, जानिए पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग XI की जानकारी

LSG vs RCB: लखनऊ में होगा 'करो या मरो' का मुकाबला, जानिए पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग XI की जानकारी
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

आईपीएल 2025 के रोमांचक लीग चरण का अंत अब करीब है और हर मुकाबला प्लेऑफ समीकरण को प्रभावित कर रहा है। ऐसे ही एक निर्णायक मुकाबले में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मुकाबले में आरसीबी की कोशिश होगी कि जीत के साथ अंक तालिका (Points Table) में शीर्ष दो (Top-2) में अपनी जगह पक्की कर ले। यह उन्हें प्लेऑफ में क्वालिफायर-1 का सीधा टिकट दिला सकता है, जो फाइनल में पहुंचने का आसान रास्ता बनाता है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीज़न में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है और अब वह अपने निराशाजनक अभियान का समापन एक जीत के साथ करने की कोशिश करेगी। एलएसजी चाहे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो, लेकिन आरसीबी जैसी मजबूत टीम को हराकर वो टूर्नामेंट से सिर ऊंचा करके विदा लेना चाहेगी।

RCB के लिए करो या मरो की स्थिति

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय 17 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस की हालिया हार ने आरसीबी को शीर्ष दो में स्थान बनाने का सुनहरा मौका दिया है, लेकिन इसके लिए उसे यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। यदि बेंगलुरु यह मैच हारती है, तो वह प्लेऑफ में जरूर रहेगी, लेकिन एलिमिनेटर खेलने को मजबूर हो सकती है। जबकि जीत उसे क्वालिफायर-1 का टिकट दे सकती है, जहां फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होता है।

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह मुकाबला प्रतिष्ठा से जुड़ा है। खराब प्रदर्शन के चलते एलएसजी की प्लेऑफ की उम्मीदें पहले ही टूट चुकी हैं। टीम चाहेगी कि इस निराशाजनक सीजन का अंत एक जीत के साथ करे। कप्तान केएल राहुल, निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी यह साबित करना चाहेंगे कि टीम के पास अगले सीजन के लिए ठोस नींव है।

इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस बार मिली-जुली मिट्टी वाली बताई जा रही है। लाल और काली मिट्टी के मिश्रण के कारण पिच पर संतुलन देखने को मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों को फायदा मिलने की उम्मीद है। पिछले रिकॉर्ड्स के अनुसार, यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन के आसपास रहा है।

हाईएस्ट स्कोर 236 और न्यूनतम स्कोर 108 रहा है। खास बात यह है कि यहां दूसरी पारी में ओस का असर पड़ता है, जिससे गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं। यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।

मौसम का मिजाज

Accuweather के अनुसार, मंगलवार को लखनऊ में मौसम गर्म रहेगा। मैच की शुरुआत में तापमान लगभग 35°C रहेगा और समाप्ति तक 32°C तक गिर सकता है। ह्यूमिडिटी 39% से 49% के बीच रहेगी। अच्छी बात यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए मैच बिना किसी व्यवधान के संपन्न होने की उम्मीद है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में अब तक एलएसजी और आरसीबी के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से तीन मैचों में बाजी बेंगलुरु ने मारी है, जबकि लखनऊ केवल दो बार जीत दर्ज कर पाई है। आरसीबी की आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतर गेंदबाजी यूनिट ने उसे अब तक इस मुकाबले में बढ़त दिलाई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड।
इम्पैक्ट सब-सुयष शर्मा/मयंक अग्रवाल

लखनऊ सुपर जाइंट्स: मिचेल मार्श, आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी, आकाश सिंह, आकाश दीप, अवेश खान, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी और विलियम ओ'रूर्के।
इम्पैक्ट सब- अब्दुल समद/ दिग्वेश सिंह राठी

Leave a comment