सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन एक नया ट्रेंड जन्म लेता है। पहले Ghibli स्टाइल की फोटोज़ ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई और अब एक नया वाइरल ट्रेंड सामने आया है—बेबी वर्जन वीडियो। इस ट्रेंड में लोग अपनी या मशहूर हस्तियों की फोटो को एक प्यारे बेबी लुक में बदलकर उसे एनीमेटेड वीडियो में बदल रहे हैं। इन वीडियो में वो बेबी वर्जन किसी खास एक्टिविटी जैसे फोन पर बात करते हुए, डांस करते हुए या किसी फिल्मी सीन को दोहराते हुए नजर आता है।
क्यों इतना पॉपुलर हो रहा है बेबी वर्जन वीडियो ट्रेंड?
आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई कुछ नया और अलग दिखाना चाहता है, ताकि उनके पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स और व्यूज मिलें। बेबी वर्जन वीडियो ट्रेंड इसी वजह से इतना पॉपुलर हो रहा है। जब किसी इंसान की फोटो को AI की मदद से छोटे बच्चे जैसा बना दिया जाता है और फिर उसे किसी फनी या इमोशनल सीन में एक्ट करते हुए दिखाया जाता है, तो वो बहुत क्यूट और मजेदार लगता है। ऐसे वीडियो देखकर लोगों को हंसी भी आती है और एक भावनात्मक जुड़ाव भी महसूस होता है। यही वजह है कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और TikTok जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोग तेजी से इसे अपना रहे हैं।
बेबी वर्जन वीडियो बनाने के लिए ज़रूरी हैं दो खास AI टूल्स
अगर आप भी वायरल हो रहे बेबी वर्जन वीडियो ट्रेंड में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको दो AI टूल्स की जरूरत पड़ेगी। पहला टूल आपकी फोटो को बच्चे यानी बेबी वर्जन में बदलता है, जिसमें आपका चेहरा, हेयरस्टाइल और कपड़े बच्चे जैसे बना दिए जाते हैं लेकिन आपकी पहचान बनी रहती है। इसके बाद दूसरा AI टूल उस फोटो को एनिमेटेड वीडियो में बदलता है, यानी वो बच्चा किसी खास एक्टिविटी जैसे फोन पर बात करना या डांस करना करता हुआ नजर आता है। ये प्रोसेस थोड़ा समय जरूर लेता है, लेकिन जो वीडियो तैयार होता है वो काफी मजेदार और सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक होता है।
स्टेप 1: ChatGPT की मदद से बनाएं बेबी फोटो
सबसे पहले आपको वह फोटो चुननी होगी जिसे आप बेबी वर्जन में बदलना चाहते हैं। यह आपकी अपनी फोटो हो सकती है या फिर किसी फेमस शख्सियत की भी हो सकती है। इसके बाद आपको ChatGPT (जिसमें फोटो फीचर चालू हो) में यह फोटो अपलोड करनी होगी। फिर दिए गए प्रॉम्प्ट को इस्तेमाल करें, जिससे आपकी फोटो का एक प्यारा बेबी वर्जन तैयार हो जाएगा।
प्रॉम्प्ट कुछ ऐसा होगा: 'Create a baby version of the person in the image, maintaining similar facial features, hairstyle, and skin tone. The baby should be wearing a miniature version of the same clothes as the original person. Keep the background, lighting, and overall setting the same or closely matched to the original photo.' अगर आप फ्री यूज़र हैं तो यह प्रोसेस थोड़ा समय ले सकता है, जबकि पेड यूज़र्स के लिए यह जल्दी हो जाता है।
स्टेप 2: Hedra AI की मदद से बनाएं वीडियो
जब आपकी बेबी वर्जन वाली फोटो तैयार हो जाए, तो अगला कदम है उसे वीडियो में बदलना। इसके लिए आपको Hedra नाम की वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करना होगा। Hedra एक खास AI प्लेटफॉर्म है जो आपकी फोटो को आपकी बताई गई एक्टिविटी के अनुसार वीडियो में बदल देता है। आप इसमें कमांड देकर बता सकते हैं कि आप बेबी वर्जन को क्या करते देखना चाहते हैं।
मान लीजिए आप चाहते हैं कि आपका बेबी वर्जन फोन पर बात करता हुआ नजर आए, तो Hedra में कमांड डालें, जैसे 'Baby version talking on a phone.' इसी तरह अगर आप चाहते हैं कि वह पार्टी में डांस करता दिखे, तो कमांड लिखें, 'Baby version dancing in a party scene.' इसके अलावा अगर आप किसी फिल्म या सीरियल का सीन बनाना चाहते हैं, तो पहले उस सीन का ऑडियो निकाल कर Hedra में अपलोड करें। फिर वीडियो बनाने के लिए उस सीन से मिलती-जुलती कमांड डालें। इस तरह आप बड़े स्टार्स जैसे अक्षय कुमार, शाहरुख खान या सलमान खान के भी बेबी वर्जन वीडियो बना सकते हैं, जो फिल्मी डायलॉग के साथ दिखेंगे।
क्या-क्या रखें ध्यान में
ChatGPT में फोटो अपलोड करने के लिए आपके पास वो वर्जन होना जरूरी है जिसमें यह फीचर एक्टिव हो।
फ्री यूज़र्स को फोटो बनने में समय लग सकता है, इसलिए धैर्य रखें।
Hedra AI को कमांड देते समय स्पष्ट और सरल भाषा में बताएँ कि आप किस तरह का वीडियो चाहते हैं।
किसी और की फोटो का बेबी वर्जन बनाते समय अनुमति लेना उचित रहेगा, खासकर अगर आप उसे सार्वजनिक तौर पर शेयर करने जा रहे हैं।
अगर आप भी कुछ हटकर और सोशल मीडिया पर वायरल होने लायक कंटेंट बनाना चाहते हैं, तो यह बेबी वर्जन वीडियो ट्रेंड आपके लिए है। ChatGPT और Hedra जैसे AI टूल्स की मदद से आप कुछ ही स्टेप्स में अपना वीडियो तैयार कर सकते हैं।