नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि का असर अब शेयर बाजार पर भी साफ नजर आने लगा है। मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 800 अंकों से अधिक गिर गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा फिसल गया।
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट
मंगलवार को सेंसेक्स ने 82,176.45 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 82,038.20 पर कमजोर शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 800 अंकों से ज्यादा टूटकर 81,303 पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, निफ्टी ने भी 25,001.15 के मुकाबले 24,956.65 पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही यह 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 24,769 पर ट्रेड करता नजर आया।
विशेषज्ञों का मानना है कि देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि के चलते निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल है। इससे बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।
इन प्रमुख शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट
शुरुआती कारोबार के दौरान कई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। लार्जकैप कैटेगरी में टाटा मोटर्स 1.50% गिरकर, NTPC 1.54% गिरकर, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.40% और टीसीएस 1.20% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
मिडकैप शेयरों में फर्स्टक्राय (FirstCry) 4% गिरा, GICRE 2.70% फिसला और एमक्योर फार्मा (Emcure) में 2.40% की गिरावट रही। स्मॉलकैप शेयरों की बात करें तो रैटगैन (RateGain) 7.40%, सैजिलिटी (Sagility) 5% और इंफोबीन (Infobean) 4.90% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
बाजार में अस्थिरता बनी रहने की संभावना
विश्लेषकों के अनुसार, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे बाजार की स्थिति पर नजर बनाए रखें और जल्दबाजी में कोई निवेश निर्णय न लें।