Chicago

अरबाज खान और शूरा खान बनेंगे पहली बार माता-पिता, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा

अरबाज खान और शूरा खान बनेंगे पहली बार माता-पिता, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
अंतिम अपडेट: 5 घंटा पहले

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान इन दिनों सुर्खियों में हैं, और इसकी वजह है शूरा की प्रेग्नेंसी की चर्चा। हालांकि अब तक कपल ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन बार-बार शूरा को क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया है, जिससे अफवाहों को और बल मिला है।

Sshura Khan Baby Bump Viral Video: बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान एक बार फिर से पितृत्व का सुख पाने जा रहे हैं। लेकिन इस बार यह सफर उनके लिए और भी खास है क्योंकि वो 57 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान, जो एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं, जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। 

हालांकि कपल ने अभी तक प्रेग्नेंसी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने सारी अटकलों पर मुहर लगा दी है।

शूरा खान ने डेनिम शॉर्ट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बीते दिनों शूरा खान को मुंबई के एक पॉपुलर कैफे के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वो कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लू कलर की टीशर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए थे। जैसे ही वो कार से उतरीं, वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया। शूरा ने ना सिर्फ मुस्कराते हुए कैमरे के लिए पोज दिए, बल्कि खुलेआम अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया।

वीडियो में उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कितनी सहज हैं। उन्होंने किसी भी तरह से बेबी बंप को छुपाने की कोशिश नहीं की, बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी तस्वीरें क्लिक करवाईं।

फैंस ने दी शुभकामनाएं

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस और फॉलोअर्स की बधाईयों की बाढ़ आ गई। लोगों ने कमेंट्स में अरबाज और शूरा को इस नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दीं। कुछ यूजर्स ने अरबाज की उम्र पर चुटकी भी ली लेकिन अधिकांश ने कपल की इस खूबसूरत जर्नी के लिए दिल से दुआएं दीं।अरबाज खान और शूरा खान की प्रेम कहानी फिल्मी दुनिया से ही शुरू हुई थी। 

दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म को अरबाज ने प्रोड्यूस किया था और शूरा उस वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं। सेट पर हुई मुलाकातें धीरे-धीरे दोस्ती में बदलीं और फिर रिश्ता प्यार में बदल गया। कपल ने 24 दिसंबर 2023 को मुंबई में निकाह किया। बेहद सादे लेकिन पारंपरिक अंदाज में हुई इस शादी में परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

अरबाज के लिए दूसरी पारी

अरबाज खान इससे पहले मलाइका अरोड़ा से शादी कर चुके हैं। दोनों का एक बेटा अरहान खान है, जो अब युवा हो चुका है और फिल्मों में अपना करियर बनाने की तैयारी में है। मलाइका और अरबाज की शादी लंबे समय तक चली लेकिन 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। अब अरबाज की ज़िंदगी में शूरा के आने से एक नई शुरुआत हुई है और जल्द ही ये कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है।

अरबाज खान का फिर से पिता बनना इस बात का प्रतीक है कि पैरेंटहुड का सुख उम्र का मोहताज नहीं होता। चाहे वो 30 की उम्र हो या 57 की, जब एक पिता अपने बच्चे की पहली किलकारी सुनता है तो वो पल हमेशा खास होता है।

Leave a comment