टीवी और भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने हाल ही में अपनी शादी और पार्टनर को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लड़का चाहिए जो खुलकर ये कह सके कि वो मेरे साथ है।
Akanksha Puri On Wedding: टीवी और भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री आकांक्षा पुरी ने हाल ही में अपनी शादी और पार्टनर से जुड़ी बातों को लेकर खुलासा किया है। 36 साल की उम्र में शादी को लेकर अब तक चुप रहीं आकांक्षा ने अपनी पसंद और शादी के लिए अपने मानकों को लेकर बेहद स्पष्टता से बात की है।
उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा साथी चाहिए जो उनके साथ पूरी तरह से खड़ा हो और खुलकर कह सके कि वह उनके साथ है। उन्होंने इस मौके पर यह भी बताया कि अब तक उन्हें केवल चूहे जैसे लोग मिले हैं, जबकि वे शेर की तलाश में हैं।
आकांक्षा पुरी ने खुद की शादी को लेकर दी अपनी राय
आकांक्षा पुरी ने फिल्मीज्ञान से बातचीत के दौरान कहा कि अक्सर उनके दोस्त उनसे पूछते हैं कि कोई लड़का उनके बारे में पूछ रहा था या नहीं। लेकिन उन्हें अब तक ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला जो उनके स्तर का हो। उन्होंने बताया, मुझे तो कोई मिलता ही नहीं, वो मिलने से पहले ही खुद को सेल्फ रिजेक्ट कर देते हैं। मैं चाहती हूं कि मुझे मौका दिया जाए।
उन्होंने आगे कहा, मैं चूहे नहीं, शेर की तलाश कर रही हूं। मैं ऐसे लड़के की तलाश में हूं जो डटकर मेरे साथ खड़ा रहे, और डंके की चोट पर कहे कि ‘वो मेरी है।’ अब तक मुझे गीदड़, चूहे और खरगोश मिले हैं, लेकिन मुझे शेर चाहिए।
अपने फैसलों में सशक्त और आत्मनिर्भर आकांक्षा
आकांक्षा पुरी ने अपने जीवन में कई अहम फैसले खुद लेने की हिम्मत दिखाई है। उन्होंने अपनी प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए सालों पहले एग फ्रीजिंग करवा ली थी। इस फैसले में उनकी मां ने भी उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने बताया, मैंने यह कदम बहुत सालों पहले उठाया था, लेकिन जजमेंट के डर से मैंने किसी को इसके बारे में नहीं बताया।
यह कदम यह दर्शाता है कि आकांक्षा अपनी जिंदगी के हर पहलू में आत्मनिर्भर और मजबूत हैं। शादी को लेकर भी वे किसी भी तरह का दबाव नहीं मानना चाहतीं बल्कि उन्हें एक ऐसा साथी चाहिए जो उनके साथ बराबरी का रिश्ता निभाए।
भोजपुरी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली आकांक्षा पुरी
टीवी जगत से करियर की शुरुआत करने वाली आकांक्षा ने हाल के वर्षों में भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। वे खेसारी लाल यादव जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई हिट गानों और फिल्मों में नजर आईं। खेसारी के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इतना ही नहीं, आकांक्षा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अक्सर जिम में खेसारी के साथ वर्कआउट करती हुई दिखाई देती हैं। उनकी फिटनेस और स्टाइल को भी फैन्स खूब सराहते हैं।
शादी को लेकर आकांक्षा का स्पष्ट रवैया
आज के दौर में जहां कई स्टार्स शादी को लेकर छुपा-छुपा कर बातें करते हैं, वहीं आकांक्षा ने खुलकर बताया कि उन्हें किस तरह का जीवनसाथी चाहिए। उनका कहना है कि सिर्फ नाम और दिखावे के लिए रिश्ता नहीं बनाना चाहतीं, बल्कि एक मजबूत और सच्चे साथी की तलाश में हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपनी जिंदगी में ऐसे इंसान को जगह देना चाहती हैं जो उनके लिए फुल सपोर्ट सिस्टम बने, जो हर मुश्किल वक्त में उनके साथ मजबूती से खड़ा रहे।