सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर को रिलीज हुए अभी सिर्फ 3 दिन हुए हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इन तीन दिनों में फिल्म ने 1 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाई है।
Kesari Veer Box office Collection Day 3: सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की हालत बेहद खराब नजर आ रही है। फिल्म ने अपने तीनों दिनों में कुल मिलाकर 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है, जो कि एक बड़ी निराशा है। इस बात से साफ जाहिर होता है कि दर्शकों ने इस फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया है और इसका कमर्शियल तौर पर फ्लॉप होना लगभग तय माना जा रहा है।
रिलीज के पहले दिन से शुरू हुई कमजोर कमाई
23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई केसरी वीर को लेकर काफी उम्मीदें थीं, खासकर सूरज पंचोली के लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी के चलते। साथ ही फिल्म में सुनील शेट्टी के होने से भी दर्शकों को आकर्षण की उम्मीद थी। लेकिन फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपए की कमाई करके उम्मीदों को ठेस पहुंचाई। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन वह भी 31 लाख रुपए तक ही सीमित रही।
तीसरे दिन, यानी रविवार को फिल्म ने केवल 32 लाख रुपए कमाए, जिससे तीन दिन का कुल कलेक्शन लगभग 88 लाख रुपए ही हुआ। सोमवार से कलेक्शन में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। इस हिसाब से केसरी वीर की बॉक्स ऑफिस पर जीवित रहना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
फिल्म की कहानी और दर्शकों की प्रतिक्रिया
केसरी वीर एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें कई जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं। हालांकि, दर्शकों का मानना है कि फिल्म की कहानी और पटकथा कमजोर है। कहानी में दर्शकों को वह कनेक्शन महसूस नहीं हुआ, जो किसी अच्छी फिल्म के लिए जरूरी होता है। इसके अलावा, फिल्म का निर्देशन भी आलोचनाओं के घेरे में है।
सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली के अभिनय की बात करें तो दोनों की एक्टिंग को भी ज्यादा सराहना नहीं मिली। खासकर सूरज पंचोली का यह कमबैक दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाया है। आकांक्षा शर्मा और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार भी फिल्म को खास मदद नहीं दे पाए।
केसरी वीर के रिलीज के वक्त कई अन्य फिल्मों ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है, जिससे कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। इस भीड़ भाड़ वाले माहौल में केसरी वीर अपने लिए खास जगह नहीं बना पाई। दर्शकों का ध्यान दूसरी फिल्मों की ओर ज्यादा गया, जिससे केसरी वीर को लाभ नहीं मिल पाया।