Chicago

INDW vs SLW Final: स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का टारगेट

INDW vs SLW Final: स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का टारगेट
अंतिम अपडेट: 11-05-2025

स्मृति मंधाना ने ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ते हुए न केवल दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया। 

Tri Nation Series 2025 Final: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले जा रहे ट्राई-नेशन सीरीज फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने अपने करियर का 11वां वनडे शतक जड़कर नया इतिहास रच दिया है। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने 343 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

फाइनल मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। सलामी जोड़ी के रूप में स्मृति मंधाना और युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल मैदान पर उतरीं और शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत नींव दी।

मंधाना की ऐतिहासिक पारी

मंधाना ने आज की पारी में 101 गेंदों में 116 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 15 चौके और दो छक्के लगाए। यह उनकी 11वीं शतकीय पारी थी, जिससे वह भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के साथ इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (10 शतक) को पीछे छोड़ दिया है और अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाली तीसरी महिला बल्लेबाज़ बन गई हैं।

उनसे आगे अब केवल न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (13 शतक) और ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (15 शतक) हैं। अगर मंधाना आने वाले कुछ मुकाबलों में इसी फॉर्म को बरकरार रखती हैं, तो जल्द ही वह इस सूची में शीर्ष पर पहुंच सकती हैं।

मिडिल ऑर्डर की भी शानदार बल्लेबाज़ी

मंधाना के आउट होने के बाद भी भारतीय टीम की रनगति थमी नहीं। हरलीन देओल ने 47 रनों की अहम पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए मंधाना के साथ 120 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 और जेमाइमा रोड्रिग्स ने 44 रन बनाए, जिससे भारत की पारी मजबूत होती गई। पूरे 50 ओवर खेलने के बाद भारतीय महिला टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर किसी फाइनल मुकाबले में भारत द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर में से एक है और श्रीलंका के लिए यह लक्ष्य पहाड़ से कम नहीं होगा।

श्रीलंका के सामने कठिन चुनौती

श्रीलंका की गेंदबाज़ी इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लैट नजर आई। उनके मुख्य गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों के आगे बेबस दिखे। न तो स्पिनर लाइन-लेंथ पर नियंत्रण रख पाए और न ही पेसर रन रोकने में सफल हो सके। भारत की बल्लेबाज़ी में जिस तरह का संयम और आक्रमकता का मेल देखा गया, वह किसी भी टीम के लिए आदर्श हो सकता है।

अब श्रीलंका के सामने चुनौती है 343 रनों के लक्ष्य को हासिल करने की। उनके पास अनुभवी बल्लेबाज़ जरूर हैं, लेकिन इस तरह के दबाव वाले मुकाबले में इतनी बड़ी रन चेज करना आसान नहीं होगा। भारतीय गेंदबाज़ों की नज़रें शुरुआती विकेट झटकने पर होंगी जिससे श्रीलंका की उम्मीदों को जल्द झटका दिया जा सके।

Leave a comment