Chicago

IPL 2025: CSK ने GT को 83 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का जलवा

IPL 2025: CSK ने GT को 83 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का जलवा
अंतिम अपडेट: 2 दिन पहले

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान का समापन जीत के साथ किया। उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर टूर्नामेंट से विदाई ली। यह जीत न केवल CSK के लिए सुकून भरी रही, बल्कि गुजरात के लिए रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार भी साबित हुई। 

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपने आखिरी मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रनों से हराकर सीजन का समापन जीत के साथ किया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए और फिर गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर गुजरात को 18.3 ओवर में 147 रन पर समेट दिया।

इस बड़ी जीत के बावजूद चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी और उसने 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ 10वें स्थान पर अपना अभियान समाप्त किया। वहीं, गुजरात की टीम की यह हार उसके लिए भले शर्मनाक रही हो, लेकिन वह पहले से ही अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई थी।

ब्रेविस की आंधी, कॉनवे का संयम

चेन्नई की बल्लेबाजी की शुरुआत आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे ने की, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 44 रनों की तेज साझेदारी की। म्हात्रे ने 17 गेंदों पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट कर साझेदारी तोड़ी। इसके बाद कॉनवे और उर्विल पटेल के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला। 

उर्विल ने 19 गेंदों पर 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन साई किशोर ने उन्हें पवेलियन भेजा। कॉनवे ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद राशिद खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 35 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए।

ब्रेविस का तूफान, गुजरात पर टूटा कहर

डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला इस मैच में आग उगलता नजर आया। उन्होंने मात्र 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 23 गेंदों की पारी में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 57 रन बना डाले। उनकी पारी ने चेन्नई को 230 के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आखिरी ओवरों में रवींद्र जडेजा ने भी 18 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और पारी को शानदार ढंग से फिनिश किया। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट झटके, जबकि राशिद खान, आर साई किशोर और शाहरुख खान को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य के दबाव में बिखरी गुजरात की बल्लेबाज़ी

231 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए और बाकी बल्लेबाज भी संघर्ष करते दिखे। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने जरूर 41 रन बनाए, लेकिन उन्हें कोई भी लंबी साझेदारी का साथ नहीं मिला। अरशद खान (20), शाहरुख खान (19), राहुल तेवतिया (14), राशिद खान (12), और जोस बटलर (5) जैसे नाम बड़े जरूर हैं, लेकिन प्रदर्शन बेहद फीका रहा। पूरी टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 147 रन पर ऑलआउट हो गई।

चेन्नई की गेंदबाजी इस मैच में कमाल की रही। अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने तीन-तीन विकेट झटके और गुजरात के मिडल ऑर्डर की रीढ़ तोड़ दी। रवींद्र जडेजा ने भी दो विकेट लेकर अपना अनुभव दिखाया। मथीशा पथिराना और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला।

Leave a comment