महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बिगुल बज चुका है! 12 जून से 5 जुलाई तक इंग्लैंड में 33 मैचों की धूम मचेगी, फाइनल का मेगा शो लॉर्ड्स में होगा।
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की मेज़बानी इंग्लैंड करेगा और इसका आयोजन 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक किया जाएगा। 24 दिनों तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनकी मेज़बानी देश के सात अलग-अलग शहर करेंगे। सबसे खास बात यह है कि फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
12 टीमें लेंगी हिस्सा, 8 ने पक्की की जगह
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से 8 टीमों ने सीधे अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। इनमें मेज़बान इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं। बाकी 4 टीमें आगामी क्वालिफायर टूर्नामेंट के जरिए वर्ल्ड कप में जगह बनाएंगी।
कहां-कहां होंगे मैच?
ICC के अनुसार, यह मुकाबले इंग्लैंड के सात प्रमुख शहरों — लंदन (लॉर्ड्स व ओवल), बर्मिंघम, मैनचेस्टर, लीड्स, ब्रिस्टल और साउथैम्प्टन में खेले जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इतने बड़े पैमाने पर इंग्लैंड में हो रहा है।
ICC अध्यक्ष जय शाह ने क्या कहा?
ICC के अध्यक्ष जय शाह ने टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए कहा,
"महिला क्रिकेट वैश्विक स्तर पर लगातार लोकप्रिय हो रहा है। हम इंग्लैंड में एक भव्य टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं, और लॉर्ड्स जैसे ऐतिहासिक मैदान पर फाइनल होना इस आयोजन को और भी खास बना देगा।"
2023 की चैंपियन कौन थी?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। 2026 में न्यूजीलैंड एक बार फिर खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।