देश के शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत शानदार तरीके से की है। सोमवार सुबह जैसे ही बाजार खुला, निवेशकों के चेहरे खिल उठे। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दमदार बढ़त देखी गई और इस तेजी ने पिछले हफ्ते की कमजोरी को भी काफी हद तक पीछे छोड़ दिया।
Share Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला, जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 562.31 अंकों की उछाल के साथ 82,283.39 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 175.7 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए पहली बार 25,000 के स्तर को पार कर 25,028.85 पर कारोबार करता नजर आया। बाजार की इस तेजी के साथ-साथ रुपये ने भी मजबूती दिखाई, जो शुरुआती ट्रेडिंग में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 44 पैसे चढ़कर 85.01 पर पहुंच गया।
निफ्टी बना नया इतिहास, सेंसेक्स भी उछला
सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 562.31 अंकों की छलांग लगाकर 82,283.39 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी ने भी 175.7 अंकों की मजबूती के साथ 25,028.85 पर कारोबार शुरू किया, जो कि इसका अब तक का सर्वाधिक स्तर है। इस तेजी के साथ ही बाजार ने निवेशकों को एक बार फिर विश्वास दिलाया है कि आर्थिक संकेतक और वैश्विक वातावरण अब बाजार के पक्ष में दिख रहे हैं।
केवल शेयर बाजार ही नहीं, बल्कि रुपया भी डॉलर के मुकाबले 44 पैसे मजबूत होकर 85.01 के स्तर पर पहुंच गया। यह विदेशी निवेशकों की बढ़ी हुई दिलचस्पी और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में कमी के कारण संभव हुआ है।
शुक्रवार की तेजी बनी सहारा
बीते शुक्रवार को भी बाजार ने मजबूत प्रदर्शन किया था। सेंसेक्स में 769.09 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी और यह 81,721.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने भी 243.45 अंकों की छलांग लगाकर 24,853.15 का स्तर छुआ था। इस तेजी की अहम वजहों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में हुई मजबूत खरीदारी और आरबीआई द्वारा प्रस्तावित रिकॉर्ड लाभांश की उम्मीद शामिल थी।
सेंसेक्स के 30 में से ज्यादातर शेयर हरे निशान में
एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर